भारत की नदियाँ –प्रमुख Objective Question एवं Answers :-
(1)निम्नलिखित नदियों में से किस नदी का उद्गम नेपाल में है और वह गंगा नदी में आकर मिलती है?
(a)कोसी
(b)झेलम
(c)चनाब
(d)रावी
Ans-a(कोसी)
(2)निम्नलिखित नदियों में से कौन सी नदी भारत से निकलकर पाकिस्तान में जाती है?
(a)सतलुज
(b)घाघरा
(c)बेतवा
(d)तापी
Ans-a(सतलुज)
(3)गंगा नदी के दो प्रमुख स्रोत क्या है?
(a)भागीरथी और अलकनंदा
(b)भागीरथी और यमुना
(c)भागीरथी और सरस्वती
(d)अलकनंदा और गंडक
Ans-a
(4)भागीरथी और अलकनंदा गंगा में कहां पर मिलती है?
(a)कर्णप्रयाग
(b)देवप्रयाग
(c)रुद्रप्रयाग
(d)गंगोत्री
Ans-b
(5)कहां पर भागीरथी और अलकनंदा नदी के मिलने से गंगा बनती है?
(a)देवप्रयाग
(b)कर्णप्रयाग
(c)गंगोत्री
(d)रुद्रप्रयाग
Ans-a(देवप्रयाग)
(6)भारत की वृहत्तम नदी कौन है?
(a)गोदावरी
(b)कृष्णा
(c)महानदी
(d)गंगा
Ans-d
(7)किस नदी के बेसिन को भारत के उत्तरी 10 राज्यों द्वारा बांटा गया है?
(a)सिंधु
(b)ब्रह्मपुत्र
(c)गंगा
(d)दामोदर
Ans-c(गंगा)
(8)गंगा की सहायक नदियां जो नीचे वर्णित है, कौन उत्तर की ओर प्रवाहित होती है?
(a)कोसी
(b)घाघरा
(c)सोन
(d)गंडक
Ans-c
(9)गंगा नदी की सहायक नदियों का पश्चिम से पूर्व की ओर सही अनुक्रम क्या है?
(a)यमुना, घाघरा, सोन, गंडक और कोसी
(b)घाघरा, यमुना, गंडक, कोसी और सोन
(c)यमुना, घाघरा, गंडक, सोन और कोसी
(d)घाघरा, यमुना, कोसी, गंडक और सोन
Ans-a
(10)निम्नलिखित में से भारत में तलछट को परिवाहित करने वाली प्रमुख नदी कौन-सी है?
(a)गंगा
(b)सिंधु
(c)ब्रह्मपुत्र
(d)यमुना
Ans-a
(11)गंगा में दक्षिणी ओर से मिलने वाली नदी है-
(a)बेतवा
(b)चंबल
(c)सोन
(d)केन
Ans-c
(12)भारत में डेल्टा बनाने वाली नदियां हैं-
(a)गंगा, महानदी, नर्मदा
(b)कृष्णा, गंगा, तापी
(c)कावेरी, गंगा, महानदी
(d)नर्मदा, तापी, कृष्णा
Ans-c
(13)सुंदरवन डेल्टा का निर्माण करने वाली नदियां हैं-
(a)गंगा और ब्रह्मपुत्र
(b)गंगा और झेलम
(c)सिंधु और झेलम
(d)गंगा और सिंधु
Ans-a
(14)नर्मदा नदी किस स्थान से उत्पन्न होती है?
(a)अमरकंटक
(b)हिमालय
(c)ब्रह्मगिरि
(d)बारालाचा पास
Ans-a
(15)निम्नलिखित में से कौन-सी दो नदियां अमरकंटक से उद्गमित है?
(a)ताप्ती व नर्मदा
(b)नर्मदा व सोन
(c)सोन व बेतवा
(d)चंबल व बेतवा
Ans-b
(16)प्रायद्वीपीय भारत की निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अरब सागर में नहीं मिलती?
(a)पेरियार
(b)कावेरी
(c)नर्मदा
(d)ताप्ती
Ans-b
(17)निम्नलिखित में से कौन सी भारतीय नदी पश्चिम की ओर बहती है तथा अरब सागर में गिरती है?
(a)नर्मदा
(b)गंगा
(c)महानदी
(d)गोदावरी
Ans-a
(18)निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है जो पूर्व से पश्चिम दिशा को बहती है और ज्वारनदमुख (वेलासंगम) बनाती है?
(a)यमुना
(b)कृष्णा
(c)नर्मदा
(d)गोदावरी
Ans-c
(19)निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है, जो एक विभ्रंश घाटी (रिफ्टवैली) से होकर बहती है?
(a)गोदावरी
(b)नर्मदा
(c)कृष्णा
(d)महानदी
Ans-b
(20)निम्नलिखित में से कौन-सी नदी विंध्य तथा सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला के मध्य से होकर गुजरती है?
(a)नर्मदा
(b)ताप्ती
(c)गंडक
(d)गोदावरी
Ans-a
(21)इन पश्चिम वाहिनी नदियों में कौन दो पर्वत श्रेणियों के बीच बहती है?
(a)शरावती
(b)नर्मदा
(c)माही
(d)साबरमती
Ans-b
(22) कौन-सी नदी भ्रंश द्रोणी से होकर बहती है?
(a)नर्मदा
(b)सोन
(c)गोदावरी
(d)कावेरी
Ans-a
(23)निम्न में से कौन सा राज्य नर्मदा नदी की घाटी का हिस्सा नहीं है?
(a)मध्य प्रदेश
(b)राजस्थान
(c)गुजरात
(d)महाराष्ट्र
Ans-b
(24)‘नर्मदा जल विवाद न्यायाधिकरण’ का किन राज्यों के बीच जल के बंटवारे को सुलझाने के लिए गठन किया गया था?
(a)गुजरात और राजस्थान
(b)गुजरात और महाराष्ट्र
(c)गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश
(d)गुजरात तथा दमन और दीव
Ans-c(गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश)
(25)गोदावरी नदी का उद्गम बिंदु है-
(a)नासिक
(b)पुणे
(c)मुंबई
(d)शोलापुर
Ans-a
(26)भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे लंबी नदी है?
(a)गोदावरी
(b)नर्मदा
(c)कृष्णा
(d)यमुना
Ans-a
(27) प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी कौन-सी है?
(a)नर्मदा
(b)गोदावरी
(c)महानदी
(d)कावेरी
Ans-b(गोदावरी )
(28)दक्षिण भारत की नदियों में सबसे लंबी नदी है-
(a)गोदावरी
(b)कृष्णा
(c)कावेरी
(d)नर्मदा
Ans-a
(29)निम्न नदियों में से किसका सर्वाधिक बड़ा जल-ग्रहण क्षेत्र है?
(a)नर्मदा
(b)महानदी
(c)गोदावरी
(d)कृष्णा
Ans-c
(30)गोदावरी नदी कहां से होकर बहती है?
(a)महाराष्ट्र, तेलंगाना व आंध्र प्रदेश
(b)महाराष्ट्र, ओडिशा व आंध्र प्रदेश
(c)महाराष्ट्र, कर्नाटक व आंध्र प्रदेश
(d)महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा व आंध्र प्रदेश
Ans-a
(31)निम्नलिखित नदियों में से किसको ‘दक्षिण भारत की गंगा’ कहा जाता है?
(a)कावेरी
(b)कृष्णा
(c)गोदावरी
(d)नर्मदा
Ans-c
(32)भारत के दक्षिणी प्रायद्वीप में कौन-सी नदी देश के दूसरे सबसे बड़े नदी क्षेत्र का निर्माण करती है?
(a)गोदावरी
(b)कृष्णा
(c)कावेरी
(d)महानदी
Ans-a(गोदावरी)
(33)भारत की किस नदी को वृद्ध गंगा कहा जाता है?
(a)कृष्णा
(b)गोदावरी
(c)कावेरी
(d)नर्मदा
Ans-b
(34)कावेरी नदी का उद्गम स्रोत है-
(a)ब्रह्मगिरी पहाड़ियां
(b)सहाद्रि पहाड़ियां
(c)गवालीगढ़ पहाड़ियां
(d)अमरकंटक पहाड़ियां
Ans-a
(35)कावेरी नदी गिरती है-
(a)बंगाल की खाड़ी में
(b)अरब सागर में
(c)पाक जलडमरूमध्य में
(d)खंभात की खाड़ी में
Ans-a
(36)प्रायद्वीपीय भारत की एकमात्र बारहमासी नदी कौन-सी है?
(a)गोदावरी
(b)कावेरी
(c)कृष्णा
(d)भीमा
Ans-b(कावेरी)
(37)कावेरी नदी जल विवाद मुख्यत: किन दो राज्यों के मध्य है?
(a)आंध्रप्रदेश तथा तमिलनाडु
(b)केरल तथा कर्नाटक
(c)केरल तथा तमिलनाडु
(d)कर्नाटक तथा तमिलनाडु
Ans-d
(38)उत्तर-पूर्वी भारत में बहने वाली राष्ट्रपारीय नदी है-
(a)ब्रह्मपुत्र
(b)गंडक
(c)कोसी
(d)गंगा
Ans-a
(39)निम्नलिखित में से कौन-सी नदी का उद्गम भारत में नहीं है?
(a)कावेरी
(b)नर्मदा
(c)ब्रह्मपुत्र
(d)गंगा
Ans-c
(40)‘ब्रह्मपुत्र’ नदी निम्नलिखित में से किस हिमनद से निकलती है?
(a)सियाचिन
(b)गंगोत्री
(c)यमुनोत्री
(d)चेमायुंगडुंग
Ans-d
(41)भारत में ‘यरलूंग जंगबो नदी’ को किस नाम से जाना जाता है?
(a)गंगा
(b)सिंधु
(c)ब्रह्मपुत्र
(d)महानदी
Ans-c
(42)निम्नलिखित में से कौन सी नदी को ‘सांग्पो’ भी कहा जाता है?
(a)कृष्णा
(b)गोदावरी
(c)गंगा
(d)ब्रह्मपुत्र
Ans-d
(43)तिब्बत में किसका दूसरा नाम त्सांगपो है?
(a)कोसी
(b)गंडक
(c)ब्रह्मपुत्र
(d)गंगा
Ans-c(ब्रह्मपुत्र)
(44)अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश करने पर ब्रह्मपुत्र नदी को किस नाम से संबोधित किया जाता है?
(a)डिबांग
(b)दिहांग
(c)सुबनसिरी
(d)धनसिरी
Ans-b
(45)मानस किस नदी की उपनदी है?
(a)गोदावरी
(b)महानदी
(c)कृष्णा
(d)ब्रह्मपुत्र
Ans-d
(46)कोपली किसकी सहायक नदी है?
(a)गंडक
(b)कोसी
(c)गंगा
(d)ब्रह्मपुत्र
Ans-d
(47)‘मेघना’ निम्नलिखित में से किन दो नदियों की सम्मिलित धारा है?
(a)गंगा और यमुना
(b)गंगा और गोमती
(c)गंगा और सोन
(d)गंगा और ब्रह्मपुत्र
Ans-d
(48)सिंधु नदी का उद्गम होता है-
(a)हिंदूकुश पर्वतमाला से
(b)हिमालय पर्वतमाला से
(c)काराकोरम पर्वतमाला से
(d)कैलाश पर्वतमाला से
Ans-d
(49)सिंधु नदी का उद्गम स्थल है-
(a)रोहतांग दर्रा
(b)शेषनाग झील
(c)मानसरोवर झील
(d)मप्सातुंग हिमानी
Ans-c
(50)निम्नलिखित में से कौन-सी नदी हिमालय के पार से निकलती है?
(a)सिंधु
(b)सरस्वती
(c)गंगा
(d)यमुना
Ans-a
(51)पंजाब के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण नदी कौन-सी है?
(a)सतलज
(b)ब्यास
(c)झेलम
(d)सिंधु
Ans-d
(52)दामोदर नदी निकलती है-
(a)तिब्बत से
(b)छोटानागपुर पठार से
(c)नैनीताल के पास से
(d)सोमेश्वर पहाड़ी से
Ans-b
(53)भारत की निम्नलिखित नदियों में से किसे ‘जैविक मरुस्थल’ कहते हैं?
(a)नोयाल
(b)दामोदर
(c)भिवानी
(d)भदार
Ans-b
(54)निम्नलिखित में से कौन-सी नदी प्रायद्वीपीय पठार उपांत से नहीं निकली है?
(a)यमुना
(b)दामोदर
(c)चंबल
(d)सोन
Ans-a
(55)भारत में कौन-सी नदी को ‘खुला नाला’ कहा जाता है?
(a)गंगा
(b)यमुना
(c)नर्मदा
(d)गोदावरी
Ans-b
(56)बेतवा नदी मिलती है-
(a)गंगा से
(b)यमुना से
(c)ब्रह्मपुत्र से
(d)सोन से
Ans-b
(57)निम्नलिखित में से किस नदी के मुहाने पर डेल्टा नहीं बनता है?
(a)कावेरी
(b)महानदी
(c)गोदावरी
(d)तापी
Ans-d
(58)निम्नलिखित नदियों में से कौन अपने मार्ग में परिवर्तन करने के लिए कुख्यात है?
(a)गंगा
(b)कोसी
(c)दामोदर
(d)गोमती
Ans-b
(59)भारत और नेपाल का संयुक्त नदी-घाटी उद्यम है-
(a)गोमती
(b)चंबल
(c)दामोदर
(d)कोसी
Ans-d
(60)बिहार में बहने वाली नदियों में किसका उद्गम अमरकंटक में है?
(a)कोयल
(b)सोन
(c)पुनपुन
(d)कारो
Ans-b
(61)निम्न में से कौन-सी नदी यमुना नदी में नहीं मिलती है?
(a)केन
(b)बेतवा
(c)सोन
(d)चंबल
Ans-c
(62)निम्न में से कौन सी नदी दक्षिण से उत्तर की ओर बहती है?
(a)कृष्णा
(b)कावेरी
(c)सोन
(d)गोदावरी
Ans-c
(63)निम्नलिखित में से कौन भूमिबंधित नदी है?
(a)तापी
(b)कृष्णा
(c)लूनी
(d)नर्मदा
Ans-c
(64)इनमें से कौन-सी नदी कच्छ के रण में समाहित होती है?
(a)साबरमती
(b)लूनी
(c)बेतवा
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-b
(65)भारत की किस नदी का अंतर्देशीय जल निकास है?
(a)तापी
(b)गंगा
(c)गोदावरी
(d)लूनी
Ans-d
(66)भारतीय मरुस्थल की एक महत्वपूर्ण नदी है?
(a)लूनी
(b)नर्मदा
(c)कृष्णा
(d)व्यास
Ans-a
(67)निम्नलिखित नदियों में से किसका उद्गम भारत में नहीं है?
(a)सतलज
(b)रावी
(c)चेनाब
(d)व्यास
Ans-a
(68)सतलज नदी का उद्गम है-
(a)भारत में
(b)चीन में
(c)पाकिस्तान में
(d)इनमें से कहीं भी नहीं
Ans-d
(69)निम्न में कौन-सी नदी, हिमालय से परे की नदी है?
(a)गंगा
(b)यमुना
(c)सतलज
(d)रावी
Ans-c
(70)भारत में सबसे ऊंची ज्वारीय ज्वारभित्ति वाली नदी कौन-सी है?
(a)कावेरी
(b)महानदी
(c)हुगली
(d)कृष्णा
Ans-c
(71)भारत में सबसे बड़ा नदी मुख किस नदी के मुख पर है?
(a)गोदावरी
(b)कृष्णा
(c)भागीरथी
(d)हुगली
Ans-d
(72)भारत का सबसे बड़ा ज्वारनद मुख किस नदी के मुहाने पर स्थित है?
(a)हुगली
(b)भागीरथी
(c)गोदावरी
(d)कृष्णा
Ans-a
(73)खारी नदी जिस अपवाह तंत्र का अंग है, वह है-
(a)अरब सागरीय
(b)आन्तरिक अपवाह
(c)अनिश्चित अपवाह
(d)बंगाल की खाड़ी
Ans-d
(74)निम्नलिखित में से कौन-सी नदियां बंगाल की खाड़ी में गिरती है?
(a)गंगा, ब्रह्मपुत्र तथा गोदावरी
(b)महानदी, कृष्णा तथा कावेरी
(c)लूनी, नर्मदा तथा ताप्ती
(d)दोनों (a) और (b)
Ans-d
(75)दामोदर नदी को ‘बंगाल का शोक’ कहा जाता है क्योंकि-
(a)इसमें प्राय: तबाही मचाने वाली बाढ़ आती है
(b)इससे अधिकतम मृदा अपरदन होता है
(c)इससे इनके खतरनाक झरने बन जाते हैं
(d)यह बारहमासी नदी नहीं है
Ans-a
(76)भारत की निम्न नदियों में से कौन-सी डेल्टा नहीं बनाती?
(a)गंगा
(b)गोदावरी
(c)महानदी
(d)ताप्ती
Ans-d
(77)कौन-सी नदी ओडिशा में अपना डेल्टा बनाती है?
(a)गोदावरी
(b)महानदी
(c)नर्मदा
(d)ताप्ती
Ans-b
(78)‘हगरी’ सहायक नदी है-
(a)भीमा की
(b)गोदावरी की
(c)कृष्णा की
(d)तुंगभद्रा की
Ans-d
(79)भागीरथी नदी निकलती है-
(a)गंगोत्री से
(b)गोमुख से
(c)मानसरोवर से
(d)तपोवन से
Ans-b
(80)‘जोग जलप्रपात’ किस नदी पर स्थित है?
(a)नर्मदा
(b)कृष्णा
(c)गोदावरी
(d)शरावती
Ans-d
(81)कर्नाटक स्थित जॉग प्रपात किस नदी पर है?
(a)कावेरी
(b)गोदावरी
(c)सरस्वती
(d)कृष्णा
Ans-c(सरस्वती)
(82)माजुली, संसार का सबसे बड़ा नदी द्वीप, किस राज्य में स्थित है?
(a)अरुणाचल प्रदेश
(b)असम
(c)त्रिपुरा
(d)मिजोरम
Ans-b
(83)मध्य भारत से निकलकर यमुना-गंगा में मिलने वाली नदी, निम्नोक्त में कौन-सी है?
(a)घाघरा
(b)गोमती
(c)कोसी
(d)बेतवा
Ans-d
(84)निम्नलिखित में वह नदी कौन-सी है जिसके बारे में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच विवाद चल रहा है?
(a)कावेरी
(b)ताप्ती
(c)कोसी
(d)कृष्णा
Ans-d
(85)विश्व का वृहत्तम डेल्टा निर्मित होता है-
(a)गंगा एवं ब्रह्मपुत्र द्वारा
(b)मिसीसिपी-मिसौरी द्वारा
(c)यंगसी कियांग द्वारा
(d)ह्यंगहो द्वारा
Ans-a
(86)हिमालय काटकर एवं बहकर आने वाली नदियां है-
(a)सतलज, सिंधु, गंगा
(b)ब्रह्मपुत्र, सतलज, सिंधु
(c)ब्रह्मपुत्र, सिंधु, गंगा
(d)सतलज, ब्रह्मपुत्र, यमुना
Ans-b
(87)निम्नलिखित में से कौन-सी नदी कृष्णा नदी की सहायक नहीं है?
(a)तुंगभद्रा
(b)मालप्रभा
(c)घाटप्रभा
(d)अमरावती
Ans-d
(88)निम्न में से कौन-सी नदी मध्य प्रदेश से निकलती है और खम्भात की खाड़ी में गिरती है?
(a)पार्वती नदी
(b)लूनी नदी
(c)माही नदी
(d)जवाई नदी
Ans-c
(89)गंगा-नदी और सिंधु-नदी तंत्र के बीच कौन-सा क्षेत्र है जो जल-क्षेत्र को पृथक करता है?
(a)हरिद्वार
(b)नामचाबर्वा
(c)अलकनंदा
(d)अंबाला
Ans-d(अंबाला)
(90)सियाचिन ग्लेशियर के पिघलने से बना पानी किस नदी का मुख्य स्रोत है?
(a)व्यास
(b)सतलज
(c)साइलोक
(d)नूबरा
Ans-d(नूबरा)
(91)दूधगंगा नदी निम्न में से किस राज्य में अवस्थित है?
(a)जम्मू एवं कश्मीर
(b)हिमाचल प्रदेश
(c)उत्तराखंड
(d)पश्चिम बंगाल
Ans-a
(92)तिब्बत में मानसरोवर झील के पास किस नदी का उद्गम स्रोत स्थित है?
(a)सिंधु
(b)सतलज
(c)ब्रह्मपुत्र
(d)इनमें से सभी
Ans-d
(93)अंतःस्थलीय अपवहन नदी का उदाहरण है-
(a)माही
(b)घग्घर
(c)नर्मदा
(d)कृष्णा
Ans-b
(94)भारत के उत्तरी मैदान तीन प्रमुख नदी प्रणालियों से बने हैं जो सिंधु, गंगा और________________________है|
(a)ब्रह्मपुत्र
(b)कृष्णा
(c)कावेरी
(d)महानदी
Ans-a(ब्रह्मपुत्र)
(95)इंदौर के समीप स्थित जनापाव पहाड़ी स्त्रोत है-
(a)तापी नदी का
(b)चंबल नदी का
(c)माही नदी का
(d)महानदी का
Ans-b
(96)निम्नलिखित में से किस एक स्थान से भारत की दो महत्वपूर्ण नदियों का उद्गम होता है, जिनमें से एक उत्तर की तरफ प्रवाहित होकर बंगाल की खाड़ी की तरफ प्रवाहित होने वाली दूसरी महत्वपूर्ण नदी में मिलती है और दूसरी अरब सागर की तरफ प्रवाहित होती है?
(a)अमरकंटक
(b)बद्रीनाथ
(c)महाबलेश्वर
(d)नासिक
Ans-a
(97)निम्नलिखित में से कौन-सा एक पश्चिम की ओर बहने वाली नदियों का उनके नदी-बेसिन के घटते आकार के आधार पर सही अनुक्रम है?
(a)नर्मदा-तापी-साबरमती-माही
(b)तापी-नर्मदा-माही-साबरमती
(c)साबरमती-नर्मदा-तापी-माही
(d)नर्मदा-तापी- माही-साबरमती
Ans-d
(98)निम्नोक्त नदियों में से कौन-सी रिफ्ट-घाटी से होकर बहती है?
(a)गोदावरी
(b)ताप्ती
(c)कृष्णा
(d)कावेरी
Ans-b
(99)दो नदियों के बीच उपजाऊ भूमि को कहते हैं-
(a)जलसंभर
(b)जल विभाजक
(c)दोआब
(d)तराई
Ans-c
(100)बाढ़ के दौरान नदी चैनल के किनारों के साथ बने चौड़े एवं नीचे किनारबंदी को क्या कहते हैं?
(a)डेल्टा
(b)तटबंध
(c)बाढ़ क्षेत्र
(d)टीला
Ans-b(तटबंध)
(101)जब नदी मैदानी क्षेत्र में प्रवेश करती है, तो वह मोड़दार मार्ग पर बहने लगती है जिन्हें ________________ कहा जाता है|
(a)मोड़
(b)वक्रता
(c)वक्र
(d)विसर्प
Ans-d(विसर्प)
(102)नदी की तरुणावस्था में कौन-सी प्रक्रिया होती है?
(a)घाटी का चौड़ा करना
(b)नदी का कायाकल्प करना
(c)घाटी को गहरा करना
(d)टेढ़े-मेढ़े बहना
Ans-c(घाटी को गहरा करना)
(1)निम्नलिखित नदियों में से किस नदी का उद्गम नेपाल में है और वह गंगा नदी में आकर मिलती है?
(a)कोसी
(b)झेलम
(c)चनाब
(d)रावी
Ans-a(कोसी)
(2)निम्नलिखित नदियों में से कौन सी नदी भारत से निकलकर पाकिस्तान में जाती है?
(a)सतलुज
(b)घाघरा
(c)बेतवा
(d)तापी
Ans-a(सतलुज)
(3)गंगा नदी के दो प्रमुख स्रोत क्या है?
(a)भागीरथी और अलकनंदा
(b)भागीरथी और यमुना
(c)भागीरथी और सरस्वती
(d)अलकनंदा और गंडक
Ans-a
(4)भागीरथी और अलकनंदा गंगा में कहां पर मिलती है?
(a)कर्णप्रयाग
(b)देवप्रयाग
(c)रुद्रप्रयाग
(d)गंगोत्री
Ans-b
(5)कहां पर भागीरथी और अलकनंदा नदी के मिलने से गंगा बनती है?
(a)देवप्रयाग
(b)कर्णप्रयाग
(c)गंगोत्री
(d)रुद्रप्रयाग
Ans-a(देवप्रयाग)
(6)भारत की वृहत्तम नदी कौन है?
(a)गोदावरी
(b)कृष्णा
(c)महानदी
(d)गंगा
Ans-d
(7)किस नदी के बेसिन को भारत के उत्तरी 10 राज्यों द्वारा बांटा गया है?
(a)सिंधु
(b)ब्रह्मपुत्र
(c)गंगा
(d)दामोदर
Ans-c(गंगा)
(8)गंगा की सहायक नदियां जो नीचे वर्णित है, कौन उत्तर की ओर प्रवाहित होती है?
(a)कोसी
(b)घाघरा
(c)सोन
(d)गंडक
Ans-c
(9)गंगा नदी की सहायक नदियों का पश्चिम से पूर्व की ओर सही अनुक्रम क्या है?
(a)यमुना, घाघरा, सोन, गंडक और कोसी
(b)घाघरा, यमुना, गंडक, कोसी और सोन
(c)यमुना, घाघरा, गंडक, सोन और कोसी
(d)घाघरा, यमुना, कोसी, गंडक और सोन
Ans-a
(10)निम्नलिखित में से भारत में तलछट को परिवाहित करने वाली प्रमुख नदी कौन-सी है?
(a)गंगा
(b)सिंधु
(c)ब्रह्मपुत्र
(d)यमुना
Ans-a
(11)गंगा में दक्षिणी ओर से मिलने वाली नदी है-
(a)बेतवा
(b)चंबल
(c)सोन
(d)केन
Ans-c
(12)भारत में डेल्टा बनाने वाली नदियां हैं-
(a)गंगा, महानदी, नर्मदा
(b)कृष्णा, गंगा, तापी
(c)कावेरी, गंगा, महानदी
(d)नर्मदा, तापी, कृष्णा
Ans-c
(13)सुंदरवन डेल्टा का निर्माण करने वाली नदियां हैं-
(a)गंगा और ब्रह्मपुत्र
(b)गंगा और झेलम
(c)सिंधु और झेलम
(d)गंगा और सिंधु
Ans-a
(14)नर्मदा नदी किस स्थान से उत्पन्न होती है?
(a)अमरकंटक
(b)हिमालय
(c)ब्रह्मगिरि
(d)बारालाचा पास
Ans-a
(15)निम्नलिखित में से कौन-सी दो नदियां अमरकंटक से उद्गमित है?
(a)ताप्ती व नर्मदा
(b)नर्मदा व सोन
(c)सोन व बेतवा
(d)चंबल व बेतवा
Ans-b
(16)प्रायद्वीपीय भारत की निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अरब सागर में नहीं मिलती?
(a)पेरियार
(b)कावेरी
(c)नर्मदा
(d)ताप्ती
Ans-b
(17)निम्नलिखित में से कौन सी भारतीय नदी पश्चिम की ओर बहती है तथा अरब सागर में गिरती है?
(a)नर्मदा
(b)गंगा
(c)महानदी
(d)गोदावरी
Ans-a
(18)निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है जो पूर्व से पश्चिम दिशा को बहती है और ज्वारनदमुख (वेलासंगम) बनाती है?
(a)यमुना
(b)कृष्णा
(c)नर्मदा
(d)गोदावरी
Ans-c
(19)निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है, जो एक विभ्रंश घाटी (रिफ्टवैली) से होकर बहती है?
(a)गोदावरी
(b)नर्मदा
(c)कृष्णा
(d)महानदी
Ans-b
(20)निम्नलिखित में से कौन-सी नदी विंध्य तथा सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला के मध्य से होकर गुजरती है?
(a)नर्मदा
(b)ताप्ती
(c)गंडक
(d)गोदावरी
Ans-a
(21)इन पश्चिम वाहिनी नदियों में कौन दो पर्वत श्रेणियों के बीच बहती है?
(a)शरावती
(b)नर्मदा
(c)माही
(d)साबरमती
Ans-b
(22) कौन-सी नदी भ्रंश द्रोणी से होकर बहती है?
(a)नर्मदा
(b)सोन
(c)गोदावरी
(d)कावेरी
Ans-a
(23)निम्न में से कौन सा राज्य नर्मदा नदी की घाटी का हिस्सा नहीं है?
(a)मध्य प्रदेश
(b)राजस्थान
(c)गुजरात
(d)महाराष्ट्र
Ans-b
(24)‘नर्मदा जल विवाद न्यायाधिकरण’ का किन राज्यों के बीच जल के बंटवारे को सुलझाने के लिए गठन किया गया था?
(a)गुजरात और राजस्थान
(b)गुजरात और महाराष्ट्र
(c)गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश
(d)गुजरात तथा दमन और दीव
Ans-c(गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश)
(25)गोदावरी नदी का उद्गम बिंदु है-
(a)नासिक
(b)पुणे
(c)मुंबई
(d)शोलापुर
Ans-a
(26)भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे लंबी नदी है?
(a)गोदावरी
(b)नर्मदा
(c)कृष्णा
(d)यमुना
Ans-a
(27) प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी कौन-सी है?
(a)नर्मदा
(b)गोदावरी
(c)महानदी
(d)कावेरी
Ans-b(गोदावरी )
(28)दक्षिण भारत की नदियों में सबसे लंबी नदी है-
(a)गोदावरी
(b)कृष्णा
(c)कावेरी
(d)नर्मदा
Ans-a
(29)निम्न नदियों में से किसका सर्वाधिक बड़ा जल-ग्रहण क्षेत्र है?
(a)नर्मदा
(b)महानदी
(c)गोदावरी
(d)कृष्णा
Ans-c
(30)गोदावरी नदी कहां से होकर बहती है?
(a)महाराष्ट्र, तेलंगाना व आंध्र प्रदेश
(b)महाराष्ट्र, ओडिशा व आंध्र प्रदेश
(c)महाराष्ट्र, कर्नाटक व आंध्र प्रदेश
(d)महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा व आंध्र प्रदेश
Ans-a
(31)निम्नलिखित नदियों में से किसको ‘दक्षिण भारत की गंगा’ कहा जाता है?
(a)कावेरी
(b)कृष्णा
(c)गोदावरी
(d)नर्मदा
Ans-c
(32)भारत के दक्षिणी प्रायद्वीप में कौन-सी नदी देश के दूसरे सबसे बड़े नदी क्षेत्र का निर्माण करती है?
(a)गोदावरी
(b)कृष्णा
(c)कावेरी
(d)महानदी
Ans-a(गोदावरी)
(33)भारत की किस नदी को वृद्ध गंगा कहा जाता है?
(a)कृष्णा
(b)गोदावरी
(c)कावेरी
(d)नर्मदा
Ans-b
(34)कावेरी नदी का उद्गम स्रोत है-
(a)ब्रह्मगिरी पहाड़ियां
(b)सहाद्रि पहाड़ियां
(c)गवालीगढ़ पहाड़ियां
(d)अमरकंटक पहाड़ियां
Ans-a
(35)कावेरी नदी गिरती है-
(a)बंगाल की खाड़ी में
(b)अरब सागर में
(c)पाक जलडमरूमध्य में
(d)खंभात की खाड़ी में
Ans-a
(36)प्रायद्वीपीय भारत की एकमात्र बारहमासी नदी कौन-सी है?
(a)गोदावरी
(b)कावेरी
(c)कृष्णा
(d)भीमा
Ans-b(कावेरी)
(37)कावेरी नदी जल विवाद मुख्यत: किन दो राज्यों के मध्य है?
(a)आंध्रप्रदेश तथा तमिलनाडु
(b)केरल तथा कर्नाटक
(c)केरल तथा तमिलनाडु
(d)कर्नाटक तथा तमिलनाडु
Ans-d
(38)उत्तर-पूर्वी भारत में बहने वाली राष्ट्रपारीय नदी है-
(a)ब्रह्मपुत्र
(b)गंडक
(c)कोसी
(d)गंगा
Ans-a
(39)निम्नलिखित में से कौन-सी नदी का उद्गम भारत में नहीं है?
(a)कावेरी
(b)नर्मदा
(c)ब्रह्मपुत्र
(d)गंगा
Ans-c
(40)‘ब्रह्मपुत्र’ नदी निम्नलिखित में से किस हिमनद से निकलती है?
(a)सियाचिन
(b)गंगोत्री
(c)यमुनोत्री
(d)चेमायुंगडुंग
Ans-d
(41)भारत में ‘यरलूंग जंगबो नदी’ को किस नाम से जाना जाता है?
(a)गंगा
(b)सिंधु
(c)ब्रह्मपुत्र
(d)महानदी
Ans-c
(42)निम्नलिखित में से कौन सी नदी को ‘सांग्पो’ भी कहा जाता है?
(a)कृष्णा
(b)गोदावरी
(c)गंगा
(d)ब्रह्मपुत्र
Ans-d
(43)तिब्बत में किसका दूसरा नाम त्सांगपो है?
(a)कोसी
(b)गंडक
(c)ब्रह्मपुत्र
(d)गंगा
Ans-c(ब्रह्मपुत्र)
(44)अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश करने पर ब्रह्मपुत्र नदी को किस नाम से संबोधित किया जाता है?
(a)डिबांग
(b)दिहांग
(c)सुबनसिरी
(d)धनसिरी
Ans-b
(45)मानस किस नदी की उपनदी है?
(a)गोदावरी
(b)महानदी
(c)कृष्णा
(d)ब्रह्मपुत्र
Ans-d
(46)कोपली किसकी सहायक नदी है?
(a)गंडक
(b)कोसी
(c)गंगा
(d)ब्रह्मपुत्र
Ans-d
(47)‘मेघना’ निम्नलिखित में से किन दो नदियों की सम्मिलित धारा है?
(a)गंगा और यमुना
(b)गंगा और गोमती
(c)गंगा और सोन
(d)गंगा और ब्रह्मपुत्र
Ans-d
(48)सिंधु नदी का उद्गम होता है-
(a)हिंदूकुश पर्वतमाला से
(b)हिमालय पर्वतमाला से
(c)काराकोरम पर्वतमाला से
(d)कैलाश पर्वतमाला से
Ans-d
(49)सिंधु नदी का उद्गम स्थल है-
(a)रोहतांग दर्रा
(b)शेषनाग झील
(c)मानसरोवर झील
(d)मप्सातुंग हिमानी
Ans-c
(50)निम्नलिखित में से कौन-सी नदी हिमालय के पार से निकलती है?
(a)सिंधु
(b)सरस्वती
(c)गंगा
(d)यमुना
Ans-a
(51)पंजाब के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण नदी कौन-सी है?
(a)सतलज
(b)ब्यास
(c)झेलम
(d)सिंधु
Ans-d
(52)दामोदर नदी निकलती है-
(a)तिब्बत से
(b)छोटानागपुर पठार से
(c)नैनीताल के पास से
(d)सोमेश्वर पहाड़ी से
Ans-b
(53)भारत की निम्नलिखित नदियों में से किसे ‘जैविक मरुस्थल’ कहते हैं?
(a)नोयाल
(b)दामोदर
(c)भिवानी
(d)भदार
Ans-b
(54)निम्नलिखित में से कौन-सी नदी प्रायद्वीपीय पठार उपांत से नहीं निकली है?
(a)यमुना
(b)दामोदर
(c)चंबल
(d)सोन
Ans-a
(55)भारत में कौन-सी नदी को ‘खुला नाला’ कहा जाता है?
(a)गंगा
(b)यमुना
(c)नर्मदा
(d)गोदावरी
Ans-b
(56)बेतवा नदी मिलती है-
(a)गंगा से
(b)यमुना से
(c)ब्रह्मपुत्र से
(d)सोन से
Ans-b
(57)निम्नलिखित में से किस नदी के मुहाने पर डेल्टा नहीं बनता है?
(a)कावेरी
(b)महानदी
(c)गोदावरी
(d)तापी
Ans-d
(58)निम्नलिखित नदियों में से कौन अपने मार्ग में परिवर्तन करने के लिए कुख्यात है?
(a)गंगा
(b)कोसी
(c)दामोदर
(d)गोमती
Ans-b
(59)भारत और नेपाल का संयुक्त नदी-घाटी उद्यम है-
(a)गोमती
(b)चंबल
(c)दामोदर
(d)कोसी
Ans-d
(60)बिहार में बहने वाली नदियों में किसका उद्गम अमरकंटक में है?
(a)कोयल
(b)सोन
(c)पुनपुन
(d)कारो
Ans-b
(61)निम्न में से कौन-सी नदी यमुना नदी में नहीं मिलती है?
(a)केन
(b)बेतवा
(c)सोन
(d)चंबल
Ans-c
(62)निम्न में से कौन सी नदी दक्षिण से उत्तर की ओर बहती है?
(a)कृष्णा
(b)कावेरी
(c)सोन
(d)गोदावरी
Ans-c
(63)निम्नलिखित में से कौन भूमिबंधित नदी है?
(a)तापी
(b)कृष्णा
(c)लूनी
(d)नर्मदा
Ans-c
(64)इनमें से कौन-सी नदी कच्छ के रण में समाहित होती है?
(a)साबरमती
(b)लूनी
(c)बेतवा
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-b
(65)भारत की किस नदी का अंतर्देशीय जल निकास है?
(a)तापी
(b)गंगा
(c)गोदावरी
(d)लूनी
Ans-d
(66)भारतीय मरुस्थल की एक महत्वपूर्ण नदी है?
(a)लूनी
(b)नर्मदा
(c)कृष्णा
(d)व्यास
Ans-a
(67)निम्नलिखित नदियों में से किसका उद्गम भारत में नहीं है?
(a)सतलज
(b)रावी
(c)चेनाब
(d)व्यास
Ans-a
(68)सतलज नदी का उद्गम है-
(a)भारत में
(b)चीन में
(c)पाकिस्तान में
(d)इनमें से कहीं भी नहीं
Ans-d
(69)निम्न में कौन-सी नदी, हिमालय से परे की नदी है?
(a)गंगा
(b)यमुना
(c)सतलज
(d)रावी
Ans-c
(70)भारत में सबसे ऊंची ज्वारीय ज्वारभित्ति वाली नदी कौन-सी है?
(a)कावेरी
(b)महानदी
(c)हुगली
(d)कृष्णा
Ans-c
(71)भारत में सबसे बड़ा नदी मुख किस नदी के मुख पर है?
(a)गोदावरी
(b)कृष्णा
(c)भागीरथी
(d)हुगली
Ans-d
(72)भारत का सबसे बड़ा ज्वारनद मुख किस नदी के मुहाने पर स्थित है?
(a)हुगली
(b)भागीरथी
(c)गोदावरी
(d)कृष्णा
Ans-a
(73)खारी नदी जिस अपवाह तंत्र का अंग है, वह है-
(a)अरब सागरीय
(b)आन्तरिक अपवाह
(c)अनिश्चित अपवाह
(d)बंगाल की खाड़ी
Ans-d
(74)निम्नलिखित में से कौन-सी नदियां बंगाल की खाड़ी में गिरती है?
(a)गंगा, ब्रह्मपुत्र तथा गोदावरी
(b)महानदी, कृष्णा तथा कावेरी
(c)लूनी, नर्मदा तथा ताप्ती
(d)दोनों (a) और (b)
Ans-d
(75)दामोदर नदी को ‘बंगाल का शोक’ कहा जाता है क्योंकि-
(a)इसमें प्राय: तबाही मचाने वाली बाढ़ आती है
(b)इससे अधिकतम मृदा अपरदन होता है
(c)इससे इनके खतरनाक झरने बन जाते हैं
(d)यह बारहमासी नदी नहीं है
Ans-a
(76)भारत की निम्न नदियों में से कौन-सी डेल्टा नहीं बनाती?
(a)गंगा
(b)गोदावरी
(c)महानदी
(d)ताप्ती
Ans-d
(77)कौन-सी नदी ओडिशा में अपना डेल्टा बनाती है?
(a)गोदावरी
(b)महानदी
(c)नर्मदा
(d)ताप्ती
Ans-b
(78)‘हगरी’ सहायक नदी है-
(a)भीमा की
(b)गोदावरी की
(c)कृष्णा की
(d)तुंगभद्रा की
Ans-d
(79)भागीरथी नदी निकलती है-
(a)गंगोत्री से
(b)गोमुख से
(c)मानसरोवर से
(d)तपोवन से
Ans-b
(80)‘जोग जलप्रपात’ किस नदी पर स्थित है?
(a)नर्मदा
(b)कृष्णा
(c)गोदावरी
(d)शरावती
Ans-d
(81)कर्नाटक स्थित जॉग प्रपात किस नदी पर है?
(a)कावेरी
(b)गोदावरी
(c)सरस्वती
(d)कृष्णा
Ans-c(सरस्वती)
(82)माजुली, संसार का सबसे बड़ा नदी द्वीप, किस राज्य में स्थित है?
(a)अरुणाचल प्रदेश
(b)असम
(c)त्रिपुरा
(d)मिजोरम
Ans-b
(83)मध्य भारत से निकलकर यमुना-गंगा में मिलने वाली नदी, निम्नोक्त में कौन-सी है?
(a)घाघरा
(b)गोमती
(c)कोसी
(d)बेतवा
Ans-d
(84)निम्नलिखित में वह नदी कौन-सी है जिसके बारे में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच विवाद चल रहा है?
(a)कावेरी
(b)ताप्ती
(c)कोसी
(d)कृष्णा
Ans-d
(85)विश्व का वृहत्तम डेल्टा निर्मित होता है-
(a)गंगा एवं ब्रह्मपुत्र द्वारा
(b)मिसीसिपी-मिसौरी द्वारा
(c)यंगसी कियांग द्वारा
(d)ह्यंगहो द्वारा
Ans-a
(86)हिमालय काटकर एवं बहकर आने वाली नदियां है-
(a)सतलज, सिंधु, गंगा
(b)ब्रह्मपुत्र, सतलज, सिंधु
(c)ब्रह्मपुत्र, सिंधु, गंगा
(d)सतलज, ब्रह्मपुत्र, यमुना
Ans-b
(87)निम्नलिखित में से कौन-सी नदी कृष्णा नदी की सहायक नहीं है?
(a)तुंगभद्रा
(b)मालप्रभा
(c)घाटप्रभा
(d)अमरावती
Ans-d
(88)निम्न में से कौन-सी नदी मध्य प्रदेश से निकलती है और खम्भात की खाड़ी में गिरती है?
(a)पार्वती नदी
(b)लूनी नदी
(c)माही नदी
(d)जवाई नदी
Ans-c
(89)गंगा-नदी और सिंधु-नदी तंत्र के बीच कौन-सा क्षेत्र है जो जल-क्षेत्र को पृथक करता है?
(a)हरिद्वार
(b)नामचाबर्वा
(c)अलकनंदा
(d)अंबाला
Ans-d(अंबाला)
(90)सियाचिन ग्लेशियर के पिघलने से बना पानी किस नदी का मुख्य स्रोत है?
(a)व्यास
(b)सतलज
(c)साइलोक
(d)नूबरा
Ans-d(नूबरा)
(91)दूधगंगा नदी निम्न में से किस राज्य में अवस्थित है?
(a)जम्मू एवं कश्मीर
(b)हिमाचल प्रदेश
(c)उत्तराखंड
(d)पश्चिम बंगाल
Ans-a
(92)तिब्बत में मानसरोवर झील के पास किस नदी का उद्गम स्रोत स्थित है?
(a)सिंधु
(b)सतलज
(c)ब्रह्मपुत्र
(d)इनमें से सभी
Ans-d
(93)अंतःस्थलीय अपवहन नदी का उदाहरण है-
(a)माही
(b)घग्घर
(c)नर्मदा
(d)कृष्णा
Ans-b
(94)भारत के उत्तरी मैदान तीन प्रमुख नदी प्रणालियों से बने हैं जो सिंधु, गंगा और________________________है|
(a)ब्रह्मपुत्र
(b)कृष्णा
(c)कावेरी
(d)महानदी
Ans-a(ब्रह्मपुत्र)
(95)इंदौर के समीप स्थित जनापाव पहाड़ी स्त्रोत है-
(a)तापी नदी का
(b)चंबल नदी का
(c)माही नदी का
(d)महानदी का
Ans-b
(96)निम्नलिखित में से किस एक स्थान से भारत की दो महत्वपूर्ण नदियों का उद्गम होता है, जिनमें से एक उत्तर की तरफ प्रवाहित होकर बंगाल की खाड़ी की तरफ प्रवाहित होने वाली दूसरी महत्वपूर्ण नदी में मिलती है और दूसरी अरब सागर की तरफ प्रवाहित होती है?
(a)अमरकंटक
(b)बद्रीनाथ
(c)महाबलेश्वर
(d)नासिक
Ans-a
(97)निम्नलिखित में से कौन-सा एक पश्चिम की ओर बहने वाली नदियों का उनके नदी-बेसिन के घटते आकार के आधार पर सही अनुक्रम है?
(a)नर्मदा-तापी-साबरमती-माही
(b)तापी-नर्मदा-माही-साबरमती
(c)साबरमती-नर्मदा-तापी-माही
(d)नर्मदा-तापी- माही-साबरमती
Ans-d
(98)निम्नोक्त नदियों में से कौन-सी रिफ्ट-घाटी से होकर बहती है?
(a)गोदावरी
(b)ताप्ती
(c)कृष्णा
(d)कावेरी
Ans-b
(99)दो नदियों के बीच उपजाऊ भूमि को कहते हैं-
(a)जलसंभर
(b)जल विभाजक
(c)दोआब
(d)तराई
Ans-c
(100)बाढ़ के दौरान नदी चैनल के किनारों के साथ बने चौड़े एवं नीचे किनारबंदी को क्या कहते हैं?
(a)डेल्टा
(b)तटबंध
(c)बाढ़ क्षेत्र
(d)टीला
Ans-b(तटबंध)
(101)जब नदी मैदानी क्षेत्र में प्रवेश करती है, तो वह मोड़दार मार्ग पर बहने लगती है जिन्हें ________________ कहा जाता है|
(a)मोड़
(b)वक्रता
(c)वक्र
(d)विसर्प
Ans-d(विसर्प)
(102)नदी की तरुणावस्था में कौन-सी प्रक्रिया होती है?
(a)घाटी का चौड़ा करना
(b)नदी का कायाकल्प करना
(c)घाटी को गहरा करना
(d)टेढ़े-मेढ़े बहना
Ans-c(घाटी को गहरा करना)