UPSC CSE mains Compulsory Hindi Syllabus
• UPSC CSE Mains, • Official Syllabus -
QUALIFYING PAPERS ON INDIAN LANGUAGES भारतीय भाषाओं पर अर्हक प्रश्न पत्र :-
The aim ofthe paper is to test the candidates's ability to read and understand serious discursive prose, and to express his ideas clearly and correctly, in English and Indian language concerned. इस प्रश्न पत्र का उद्देश्य अंग्रेजी तथा संबंधित भारतीय भाषा में अपने विचारों क़ो स्पस्ट तथा सही रुप से प्रकट करऩा तथा गंभीर तर्कपूर्ण गद्य को पढ़ने और समझने में उम्मीदवार को योग्यता की परिक्षा करना हैं।
The pattern of questions would be broadly as follows : Indian Languages : प्रश्न पत्रों का स्वरूप आमतौर पर निम्न प्रकार का होगा।
(i) comprehension of given passages. दिए गए गद्य को समझऩा।
(ii) Precis Writing. संक्षेपण।
(iii) Usage and Vocabulary. शब्द प्रयोग तथा शब्द भंड़ार।
(iv) Short Essays. लघु निबंध
(v) Translation from English to the Indian Language and vice-versa. अंग्रेजी से भारतीय भाषा तथा भारतीय भाषा से अंग्रेजी में अनुवाद।
(ii) Precis Writing. संक्षेपण।
(iii) Usage and Vocabulary. शब्द प्रयोग तथा शब्द भंड़ार।
(iv) Short Essays. लघु निबंध
(v) Translation from English to the Indian Language and vice-versa. अंग्रेजी से भारतीय भाषा तथा भारतीय भाषा से अंग्रेजी में अनुवाद।
Note 1 : The papers on Indian Languages and English will be of Matriculation or equivalent standard and will be of qualifying nature only. The marks obtained in these papers will not be counted for ranking.
टिप्पणी 1 : भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी के प्रश्नपत्र मैट्रिकुलेश या समकक्ष स्तर के होंगे जिनमें केवल अर्हता प्राप्त करनी है। इन प्रश्न पत्रों में प्राप्तांक योग्यता क्रम के निर्धारण में नहीं गिने जाएंग़े।
टिप्पणी 1 : भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी के प्रश्नपत्र मैट्रिकुलेश या समकक्ष स्तर के होंगे जिनमें केवल अर्हता प्राप्त करनी है। इन प्रश्न पत्रों में प्राप्तांक योग्यता क्रम के निर्धारण में नहीं गिने जाएंग़े।
Note 2 : The candidates will have to answer the English and Indian Languages papers in English and the respective Indian language (except where translation is involved). टिप्पणी 2 : अंग्रेजी और भारतीय भाषाओं के प्रश्नपत्रों के उत्तर उम्मीदवारों को अंग्रेजी तथा संबंधित भारतीय भाषा में देनें होंगे। (अनुवाद को छोड़कर)।
Now, Question solving Approaches and instructions given by UPSC.
प्रश्नों के लिए विशिस्ट अनुदेश। समय: तीन घंटे, । अधिकतम अंक: 300*
• सभी प्रश्नों के उत्तर लिखना अनिवार्य है ।
• प्रत्येक प्रश्नों के अंक उसके सामने अंकित है ।
• उत्तर हिंदी में ही लिखें जायेंगे, यदि किसी पश्न-विशेष में अन्यथा निर्दिष्ट न हो।
• जिन प्रश्नों के संबंधों में अधिकतम शब्द-संख्य़ा निर्धारित है, वहाँ इसका अनुपालन किया जाना चाहिए। यदि किसी प्रश्न का अन्तर निर्धारित शब्द-संख्या की तुलना में काफी लंबा या छोटा हैं तो अंकों की कटौती की जा सकती हैं।
• प्रश्न-सह - उत्तर पुस्तिका का कोई भी पृष्ठ अथवा पृष्ठ का भाग, जो खाली छोड़ा गया हो, उसे स्पष्ट रुप से काट दिया जाना चाहिए।
प्रश्नों के लिए विशिस्ट अनुदेश। समय: तीन घंटे, । अधिकतम अंक: 300*
• सभी प्रश्नों के उत्तर लिखना अनिवार्य है ।
• प्रत्येक प्रश्नों के अंक उसके सामने अंकित है ।
• उत्तर हिंदी में ही लिखें जायेंगे, यदि किसी पश्न-विशेष में अन्यथा निर्दिष्ट न हो।
• जिन प्रश्नों के संबंधों में अधिकतम शब्द-संख्य़ा निर्धारित है, वहाँ इसका अनुपालन किया जाना चाहिए। यदि किसी प्रश्न का अन्तर निर्धारित शब्द-संख्या की तुलना में काफी लंबा या छोटा हैं तो अंकों की कटौती की जा सकती हैं।
• प्रश्न-सह - उत्तर पुस्तिका का कोई भी पृष्ठ अथवा पृष्ठ का भाग, जो खाली छोड़ा गया हो, उसे स्पष्ट रुप से काट दिया जाना चाहिए।