🔻 पॉवरफुल 20 सामान्य ज्ञान 🔺
प्रश्न 1. कर्जन वायली की हत्या किसने की थी ?
उत्तर – मदनलाल ढींगरा
प्रश्न 2. सिरके में कौन-सा एसिड पाया जाता है ?
उत्तर – एसिटिक अम्ल (CH₃COOH)
प्रश्न 3. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
उत्तर – राष्ट्रपति
प्रश्न 4. क्यूबा की राजधानी है ?
उत्तर – हवाना
प्रश्न 5. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष थे ?
उत्तर – बदरुद्दीन तैयबजी
प्रश्न 6. धन विधेयक केवल कौन से सदन में पेश किया जाता है ?
उत्तर – लोकसभा
प्रश्न 7. हड्डियों और दांतों में उपस्थित रासायनिक पदार्थ कौन-सा होता है ?
उत्तर – कैल्शियम फॉस्फेट ‐ Ca₃(PO₄)₂
प्रश्न 8. आइहोल (ऐहोल) शिलालेख का संबंध किस राजा से है ?
उत्तर – पुलकेशिन-II (द्वितीय)
प्रश्न 9. विक्रमशिला विश्वविद्यालय का संस्थापक कौन है ?
उत्तर – राजा धर्मपाल (पाल राजवंश)
प्रश्न 10. अवश्रव्य तरंगों की आवृत्ति किससे कम होती है ?
उत्तर – 20 Hz (हर्ट्ज)
प्रश्न 11. पदार्थ की चतुर्थ अवस्था कहलाती है ?
उत्तर – प्लाज़्मा
प्रश्न 12. विरंजक चूर्ण है ?
उत्तर – यौगिक
प्रश्न 13. बारूद किस श्रेणी के अंतर्गत आता है ?
उत्तर – मिश्रण
प्रश्न 14. कोयला क्या है ?
उत्तर – तत्व
प्रश्न 15. हीरा क्या है ?
उत्तर – तत्व
प्रश्न 16. शुद्ध तत्व है ?
उत्तर – सोडियम
प्रश्न 17. कौन एक आवेश रहित कण है ?
उत्तर – न्यूट्रॉन
प्रश्न 18. वह वैज्ञानिक जिसने परमाणु सिद्धांत की खोज की है ?
उत्तर – जॉन डाल्टन (1803)
प्रश्न 19. वह वैज्ञानिक जिसने इलेक्ट्रॉन की खोज की थी ?
उत्तर – जे. जे. थॉमसन (1897)
प्रश्न 20. किस वैज्ञानिक ने प्रोटॉन की खोज की थी ?
उत्तर – अर्नेस्ट रदरफोर्ड (1920)